जवाहर फाउंडेशन की रसोई में पहुंचे अवलोकन हेतु रिजु झुनझुनवाला

समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला आज भीलवाड़ा में मतदान करने के लिए दिल्ली से पहुंचे। इसके उपरांत स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के तहत संचालित रसोई गायत्री आश्रम भीलवाड़ा में जाकर अपने साथियों और मित्र गणों के साथ एक रुपए में उनके द्वारा चलाई जा रही रसोई में भोजन किया
इस अवसर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने कहा की सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए वह सदैव कटिबंध है और जो भी व्यक्ति अच्छे काम कर रहे हैं उनके साथ जुड़कर और अच्छा करने का प्रयास करते रहेंगे
जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से स्वाभिमान भोज कार्यक्रम स्वाभिमान जल और स्वाभिमान शिक्षा कार्यक्रम भीलवाड़ा और अजमेर दोनों में संचालित है
भीलवाड़ा के विकास में उनकी औद्योगिक समूह भीलवाड़ा ग्रुप द्वारा गत काई वर्षों से विकास कार्यों में योगदान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस वक्त जवाहर फाउंडेशन के द्वारा 10 रसोई संचालित है और अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे
इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे गुलाबपुरा यूनिट के हेड नरेश बहेरिया मंडपम के प्लांट हेड एसके मित्तल कन्या खेड़ी यूनिट से विनीत अग्रवाल पंकज खंडेलवाल झुनझुनवाला के ओएसडी रजनीश वर्मा लोकेंद्र पांडेया हारून रंगरेज राकेश मानसिंहका मोहित गोस्वामी आरके जैन जुगल बंजारा मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे

error: Content is protected !!