सात पीपली बालाजी मंदिर,नसीराबाद रोड ,बिहारी गंज पर यातायात का बहुत बढ़ गया है,वाहन बहुत स्पीड से निकलते है,मंदिर के पास गली है जंहा काफी आबादी है,बड़े,बुजुर्ग,बच्चे,राहगीर सभी का रोड क्रोस करना रहता है,वाहनों की स्पीड तेज रहने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है,इस बाबत जिला कलेक्टर महोदया को भी अवगत करवाएंगे,इस रोड पर स्पीड ब्रेकर होना बहुत जरूरी है,जिला प्रसाशन से भी प्राथना है कि रोड का मौका मुआयना कर उचित निर्णय लेवे,सभी कॉलोनी के लोग इस स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता को बेहद जरूरी मानते है ताकि दुर्घटना ना हो।
शैलेश गर्ग संस्थापक एक पहल सेवा की ओर से सामाजिक संस्था अजमेर