लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जीवदया के अंतर्गत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की दो सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओ को हरा चारा अर्पण किया गया
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के संयोजन में अल सुबह ही 1100 किलो हराचारा अर्पण किया गया
क्लब सचिव लायन कमल चंद बाफना ने बताया कि इस अवसर पर लायन पदम चंद जैन,लायन विनय लोढ़ा आदि ने सेवा दी
