स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियो को एक्सपोजर टू वोकेशनल के तहत बंम्बू आर्ट, कढ़ाई, बुनाई आदि गतिविधियों के माध्यम से अपने का हुनर विकास कर रोजगार प्राप्त करने के बारे में बताया गया।
इस दौरान नीटकॉन ट्रेनिंग से समय सिंह गुर्जर व स्किल ट्री से आर एन रावत रामदेव कालेल, सीमा चौधरी नीलम हंसजानी, निधि चाहर रईसा बैगम आदि का उपस्थित रहे ।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने कौशल के माध्यम से छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति प्रेरित किया
