दिव्यांगो के अधिकारो को पाने के स्वयं आगे आना होगा – आजमी

अधिकार अधिनियम पर हितधारक परामर्श कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर दिनांक 06-12-2023 को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल और जन विकास समिति वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (आरपीडब्ल्यूडी) पर एक दिवसीय हितधारक परामर्श कार्यशाला आयोजित हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सम्पत सिंह जोधा (उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर), अजय कुमार गुप्ता (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अजमेर ) अभिषेक गुप्ता (परिवीक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर ), डॉ श्रवण चैधरी ( रेजीडेंट डॉक्टर जे एल एन अजमेर ) डॉ नासिर मदनी, आनंद मोटिश राष्ट्रीय परियोजना अधिकारी सि-फार अजमेर, मोह.मूसा आजमी ( जन विकास समिति वाराणसी ), क्षमा आर कौशिक ( सचिव एवं मुख्य कार्यकारी ), राकेश कुमार कौशिक ( निदेशक ) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। डॉ जोधा ने अपने उद्बोधन के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुये शीघ्र हस्तक्षेपण का महत्व बताया। अजय गुप्ता ने सभी अभिभावकों से दिव्यांगों को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़कर मुख्य धारा मे लाने हेतु बताया। अभिषेक गुप्ता ने दिव्यंगों के लिए खेलो का महत्व बताते हुये उनकी योग्यता के अनुसार उन्हे अवसर उपलब्ध करवाने की जानकारी दी ।
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम पर पेनल डिस्कसन
क्षमा आर कौशिक ने सत्र की शुरुआत करते हुये दिवयांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये इस पेनल डिस्कसन किया गया जिसमे दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को धरातल स्तर पर कार्यान्वित कराने मे आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई । डॉ श्रवण चैधरी ने दिव्यांगजन अक्सेसिबिलिटी को लेकर आ रही चुनोतियों पर अपने अनुभव सांझा किए, डॉ नासिर मदनी ने दिव्यंागजनों को शिक्षा से संबन्धित चुनौतियोें को सांझा किया, आनंद मोटिश ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओ को लेने मे आ रही चुनौतियोें ओर उन्हे चुनौतियोें दुर करने के बारे मे जानकारी दी ।
स्थानीय डीपीओ नेटवर्क बनाने पर चर्चा
अगले सत्र मे राकेश कुमार कौशिक द्वारा अधिकार आधारित अभियान चलाने के लिए स्थानीय डीपीओ नेटवर्क बनाने पर चर्चा करते हुये संस्था द्वारा बनाए गए समावेशित दिवयांगजन समूह के सदस्यो से उनके अनुभव सांझा करवाए ।
मूसा आजमी द्वारा कार्यक्रम के अंत मे सभी सत्रो का सारांश सांझा करते हुये दिव्यांगो से आहवान किया उन्हे अपने अधिकार पाने के लिए स्वंय संघर्ष करना होगा साथ ही सभी सहभागियो का धन्यवाद किया । कार्यक्रम मे अजमेर, ब्यावर से सेंटर फॉर अडवोकेसी अजमेर, सी बी आर एफ सीलोरा, ग्राम चेतना केंद्र जयपुर, सोसाइटी ऑफ प्रभुदासी सिस्टर अजमेर, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी ओर एएनएम, आशा, महिला एवं बाल स्वास्थ्य विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग से विशेष शिक्षक, संजय स्कूल ब्यावर, मीनू स्कूल, चचियावास, उम्मीद डे केयर सेंटर पुष्कर, से विशेष शिक्षक, अभिभावक, सामुदायिक नेता आदि सहित लगभग 200 लोगो ने भाग लिया

error: Content is protected !!