दिगम्बर जैन महासंघ द्वारा कार्यषाला का आयोजन कल रविवार को
दिनांक 09 दिसम्बर 2023 – चिंता चिड़चिड़ापन अवसाद आध्यात्मिक से भी दूर किया जा सकता है। राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल किए हुए डॉक्टर अनेकांत जैन के द्वारा दिनांक 10 दिसंबर को 1ः30 बजे एक कार्यशाला का आयोजन सोनी जी की नसियां में दिगंबर जैन महासंघ के द्वारा आयोजित किया गया है।
महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी जी ने बताया की कार्यक्रम में दिगंबर जैन आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री संकल्प सागर जी व सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में इस कार्यशाला का आयोजन रखा गया है।
महासंघ के महामंत्री प्रकाश पाटनी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के उप कुल सचिव डॉक्टर सूरज राव मुख्य अतिथि होंगे एवं मुख्यवक्ता के रूप में डॉक्टर अनेकांत जैन मोटिवेशनल स्पीकर दिल्ली आध्यात्मिक से अवसाद एवं चिड़चिड़ापन दूर किया जा सकता है।
भवदीय
(प्रमोद सोनी)
अध्यक्ष
मो. 9829332777