आरएएस भर्ती 2021ः- साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना कराने का अवसर

15 से 26 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अजमेर, 13 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के दिनांक 17 नवंबर 2023 को जारी साक्षात्कार परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थी प्राप्तांको की पुनर्गणना के लिए 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड के अंतर्गत इंस्ट्रक्शन/लिंक कॉलम में उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। पुनर्गणना के लिए रुपए 25 प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। ऑफलाइन प्रस्तुत किए गए प्रार्थना-पत्र व शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा के भर्ती नियम 1999 के नियम 18(1) में उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की पुनर्गणना का ही प्रावधान है। इसमें उत्तर पुस्किाओं के पुनर्मूल्यांकन को अनुमत नहीं किया जाने के कारण पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं होगा।

error: Content is protected !!