एसएलसी बाल मेला संपन्न

शुक्रवार 15 दिसंबर। सिंधी लेडीज क्लब अजमेर ने हर बार की तरह इस बार भी अपने नए आयोजन एसएलसी बाल मेला को आज गांधी भवन, आदर्शनगर में धमाकेदार धूमधाम से मनाया।
दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि मेले में 10 फूड स्टॉल, 5 गेम स्टॉल रखे, जो की क्लब के सदस्यों द्वारा ही लगाए गए। सिंधी व्यंजन के साथ छोले कुलचे, पानी पूरी, डोडा चटनी, सुआंजड़ा, एसी पालक, साई भाजी पुलाव, दही पपड़ी, दाल पकवान, सोया चाप, गाजर का हलवा, गुलाब जामुन और भी व्यंजन रखे गए, साथ ही अलग अलग तरीके के नए गेम्स रखे गए, सेल्फी स्टॉल्स, रील्स स्टॉल, गुड़िया के बाल, गुब्बारे वाली स्टॉल, डीजे बाबू इत्यादि थी।
मेले में कुसुम आर्य पीटीआई बनी थी, बकायदा गणेश प्रार्थना की गई, मेले का शुभारंभ दिशा प्रकाश किशनानी फीता काट कर किया गया।
कुसुम आर्य ने बताया कि क्लब मेंबर्स के अलावा परिवार के एक महिला सदस्य को मेला में साथ लाने की अनुमति दी गई। इस आयोजन में एक विशेष बात यह रही की सभी सदस्य एवं अतिथि को बच्चे के रूप में ही आना था, सभी ने काफी समय बाद अपने को बच्चा बनकर प्रस्तुत किया, सभी को प्रवेश के वक्त तूताडी दी गई। सबने अपने बचपन की याद ताजा की। सदस्यो के साथ अतिथियों में इस बात को लेकर बहुत उत्सुकता थी, सभी उम्र की सदस्यों ने इसका पूरा लुफ्त उठाया।

दिशा प्रकाश किशनानी

error: Content is protected !!