अद्वैत केन्द्र में आयोजित रोजगार मेले में 240 दिव्यांग हुए रोजगार के लिए चिन्हित
दिनांक 16 दिसम्बर 2023: अजमेर: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, विभा एवं विश्व युवक केन्द्र दिल्ली के द्वारा संस्था के अद्वैत शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र पंचशील अजमेर में दिव्यांगजन के लिए आयोजित रोजगार मेले में 240 दिव्यांगजन को विभिन्न रोजगार प्रदाताओं ने रोजगार के लिए चिन्हित किया जिनमे से 120 को मेले के दौरान ही जॉब ऑफर की गई है तथा 50 से 80 को दूसरे राउण्ड के साक्षात्कार में रोजगार मिलने की उम्मीद है।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री किशोर कुमार ने मुख्य अतिथि एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमान् कैलाश चायल, असि. कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ, विश्व युवक केन्द्र के चीफ कन्ट्रोलर उदय शंकर सिंह एवं सस्टेनेबिलिटी एवं डवलपमेन्ट ऑफिसर रणवीर सिंह, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ गायत्री दरगड़, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष सुगनचन्द गेहलोत एवं सचिव अतुल जैन, अपेक्षा सिटी के सुनिल कुमार, रिको के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, एम्पलोए एक्सचेन्ज डिपार्टमेन्ट के गोपेश जैन, अजमेर ब्रॉडकास्टिंग के पराग मान्दले, संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी श्रीमति क्षमा आर कौशिक ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में रोजगार मेले का उद्घाटन किया।
राकेश कुमार कौशिक एवं श्रीमति कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों एवं दिव्यांगजन के लिए आयोजित रोजगार मेले के उद्देश्य के बारे में बताया। मुख्य अतिथि श्री किशोर कुमार ने संस्था के कार्यों को ना केवल दिव्यांगजन बल्कि उनके पूरे परिवार और समाज के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बताते हुए सभी को बेहतर कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। रोजगार मेले में आए नियोक्ताओं ने संस्था के इस नवाचार को सराहनीय कदम बताते हुए हमेशा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
श्री कौशिक ने कहा कि दिव्यांगो को रोजगार से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनाते हुए आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए अवसर उपलब्ध कराने के लिए संस्था ने ये मुहिम शुरू की है। विभिन्न व्यवसायियों को आमंत्रित कर उन्हें दिव्यांगजन की प्रोफाइल एवं कार्यक्षमता से अवगत कराया जाकर उनको दिव्यांगजन को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील बनाया जाता है। विशेषतौर पर ग्रामीण क्षैत्र के कम पढ़े लिखे दिव्यांग युवाओं को संस्था द्वारा बागवानी, हाउस कीपिंग, ऑफिस सहायक आदि ट्रेड में प्रशिक्षण उपलब्ध कराके उनको विभिन्न नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार से जोड़कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाता है।
हर वर्ष आयोजित होने वाले इस दिव्यांगजन रोजगार मेेले में अजमेर, ब्यावर, पुष्कर, किशनगढ़ के होटल, हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, उद्योग जगत एवं विभिन्न प्लेसमेन्ट एजेन्सी के 50 प्रतिनिधियों ने शिरकत की एवं 400 से अधिक दिव्यांगजन का साक्षात्कार कर 240 दिव्यांगों को रोजगार के लिए चिन्हित किया गया जिनको 8 हजार से 20 हजार तक मासिक मानदेय दिया कर आजीविका संवर्धन के लिए सहयोग किया जाएगा। अजमेर के अतिरिक्त ब्यावर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, उदयपुर, चुरू आदि जिलों से भी दिव्यांगजन ने रोजगार मेले में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया तथा संस्था के नेमीचन्द वैष्णव, अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, श्रेया शर्मा, रण सिंह चीता, ईश्वर शर्मा, भंवर सिंह गौड़, अमेरिकन वोलेन्टियर लुईस कटर, लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रेरणा शर्मा, खैरून्निशा शेख, विपुल कवंरिया आदि ने प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में सहयोग किया।
राकेश कुमार कौशिक
(निदेशक)
मो. 9829140992
