विजय दिवस पर सैनिको के लिए दौड़े सराधना के छात्र व शिक्षक

विजय दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना द्वारा आयोजित रन फॉर सोल्जर रन विथ सोल्जर में सराधना विद्यालय के छात्र व शिक्षकों ने सैनिको के सम्मान व भारतीय सेना के प्रति अभिरूचि हेतु दौड़ लगाई।
विद्यालय के स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल ने बताया कि छावनी नसीराबाद द्वारा आयोजित सेना दौड़ में जुगराज सिंह परोदा, मेघराज मुंडवाड़िया व तेजा डिफेंस एकेडमी के विकास चौधरी के नेतृत्व में अमन चौधरी ,रविंद्र जाट, रवि माली ,राहुल माली, जितेंद्र ,अजीत , विकास,पंकज ,रोहित, जसराज ,यशपाल चौधरी ,दिलीप चौधरी ,विजेंद्र चौधरी ,दीक्षित ,श्रेयांश सहित 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के कक्षा 5 विद्यार्थी श्रेयांश माली ने 6 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल सभी ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया । संस्था प्रधान रेखा चौहान ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। राजकुमार शर्मा , डाउसिंह, अमिता अग्रवाल,मिनी उबाना , आर एन रावत वेद प्रकाश मनोज शर्मा सहित सभी स्टाफ साथियों ने हर्ष अभिव्यक्त किया

error: Content is protected !!