दिनांक 19.12.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. विरेन्द्र पण्डित पुत्र श्री अषोक पण्डित निवासी हरिजन बस्ती, ब्यावर ने अवगत कराया कि दिनांक 13.11.2023 को प्रार्थी की 4 वर्ष की बच्ची दीवाली के पटाखे से झुलस गई थी जिसे ब्यावर के जय क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जय क्लिनिक ब्यावर में भर्ती कराने से पहले उसके शरीर पर केवल झुलसने के निषान थे परन्तु बाद में उसके शरीर से खुन निकलने लगा एवं तबीयत ओर ज्यादा बिगड़ गई। जय क्लिनिक ब्यावर के डॉ. तेजपाल घासल एवं अस्पताल के स्टाफ द्वारा ईलाज में लापरवाही बरतने के कारण प्रार्थी की पुत्री की मृत्यु हो गई। प्रार्थी ने ईलाज में लापरवाही बरतने एवं अवैध तरीके से ईलाज के नाम पर वसूली करने वाले दोषियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर दण्डित करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. गजराज पुत्र श्री गणपतलाल शर्मा ग्राम दौलतपुरा ा, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि रामनाथ जाट ने प्रार्थी की पुष्तैनी खातेदारी भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर उस पर कब्जा कर रखा है। उपखण्ड न्यायालय में वर्ष 2019 से वाद विचाराधीन है। के संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
3. शम्भूलाल वैष्णव मंत्री ब्लॉक भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में ख.न. 1019, 1020, 1021 रकबा 0.05 हैक्टेयर 0.05 1.10 हैक्टेयर भूमि में आवासीय मकान बने हुये है जिसमे आपसी मतभेद एवं सरपंच, सचिव एवं पटवारी की मिलीभगत के कारण तीनो खसरा को आबादी में नही लिया गया है। प्रार्थी ने आबादी में करवाने हेतु निवेदन किया है साथ ही शम्भूलाल वैष्णव मंत्री ब्लॉक भिनाय ने जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. जितेन्द्र सिंह ग्राम बनेवड़ा तह. नसीराबाद ने ग्राम बनेवड़ा में पानी की टंकी एवं विभिन्न मरम्मत कार्य नही होने की समस्या से अवगत कराया है।
बैठक में श्री हगामी लाल चौधरी, उपजिला प्रमुख, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम चौधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, सहित श्रीमती तारामती वैष्णव अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री अनिल कुमार जोषी जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, डॉ. कुलदीप सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा विभाग अजमेर, श्री गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण), श्री डी.एस.दायमा परियोजना अधिकारी लेखा शाखा, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर, श्री दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता जलग्रहण अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि विभाग, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
जिला प्रमुख अजमेर द्वारा हस्तानान्तरित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कि, की गई समीक्षाः-
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख नंे हस्तानान्तरित विभागांे में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा उपरान्त जिला प्रमुख द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश प्रदान किये गयंे कि आपसे संबंधित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कियान्वयन में गति प्रदान की जावें, जिससे त्वरित गति से ग्रामीण स्तर पर अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा सके।
जिला प्रमुख ने सभी जिला स्तरीय अधिकारिगण को निर्देश भी प्रदान किये की आपकी ऐसी योजनाऐं जिनसे हम ग्रामीण जनता को लाभान्वित कर सकते है, प्रचार प्रसार किया जावें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन उस योजना की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला प्रमुख ने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाऐं जो उचित कार्यवाही हेतु आपको अग्रेषित की जाती है उनका शीघ्र सकारत्मकता से निस्तारण कर प्रगति से प्रत्येक मंगलवार को अवगत कराया जावें।