सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई द्वारा तुलसी पूजन व बाल मेले का आयोजन

25 दिसम्बर सनातन संस्कृति का प्रतीक तुलसी पूजन – महंत स्वरूपदास
तुलसी पूजन व बाल मेले का आयोजन सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई द्वारा

अजमेर- 25 दिसम्बर – सनातन संस्कृति का प्रतीक तुलसी पूजन व बाल मेला लगाकर भारतीय सिन्धु सभा की अजयनगर ईकाई ने प्रेरणादायी सेवा की है जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।
बाल मेले के जरिये सिन्धी व्यंजन, गीत व संगीत का ज्ञान के साथ संस्कार का यह कायZ ईकाई द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना करते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास जी ने कहे।
संयोजक रमेश वलीरामाणी ने बताया कि अजयनगर ईकाई की ओर से सिन्धी परिवार जागृति के पावZती उद्यान में आयोजित मेले में बाल कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किये। प्रिसांशी छंगाणी, ललिता राजाणी, दविश हरवाणी, हितेश खत्री, काव्या इदनाणी, नन्दणी छताणी, प्रियंका टीना, प्रियांशी लालवाणी, दिनकी रमेश बालाणी ग्रुप ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि भगवान के दशZन हम सीधे तो नहीं कर सकते परन्तु संतो के चरणों में हम ईश्वर का प्रतिबिंब देख सकते है।
सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीथाZणी ने कहा कि बाल संस्कार शिविरों में तैयार विद्याथिZयों ने अपनी प्रस्तुतियां दी है और युवा व मातृ शक्ति ईकाईयों का सहयोग से सभी जगह कायZ किये जा रहे हैं। तुलसी पूजन का सनातन धमZ में बहुत उच्च माना जाता है।
विद्याथिZयों के कायZक्रम को पुरस्कृत किया गया जिसमें निणZायक सुनीता लख्याणी, सपना वलीरामाणी, जया छताणी, रूकमणी वतवाणी, सुनीता भागचंदाणी रही। मंच का संचालन रमेश बालाणी ने किया।
तुलसी पूजन व आरती –
जयकिशन लख्याणी ने बताया कि मेले में सामूहिक तुलसी पूजन कर आरती की गई एवं संकल्प लिया गया कि घरों पर भी नियमित तुलसी पूजन किये जाये इससे घर में शांति, समृद्धि और धामिZक उन्नति होती है।
अध्यक्ष रमेश लखाणी ने बताया कि मेले में दाल पकवान, भेल पूरी, छोला डबल, लाई, पकोडा चटणी, गुडिया बाल, झूले, लेमन टी के साथ हथ प्रसादी वितरित की गई एवं मनमोहक झूले लगाये गये।
स्वागत भाषण महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी व आभार गुल छताणी ने प्रकट किया। शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल पर माल्यापZण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पूजन मुरली भगत ने किया। संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने आगामी 21 जनवरी को वीर बलिदानी हेमू कालाणी के 80वें बलिदान दिवस के कायZक्रम आयोज्य की चचाZ की।
मेले में शंकर सबनाणी, नरेश टिलवाणी चन्द्रप्रकाश लखाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, प्रकाश जेठरा,, जयप्रकाश मंघाणी, राम केसवाणी, मनोज अगनाणी, वासदेव बच्चाणी, पाषZद रमेश चेलाणी, रश्मिी हिंगोराणी, घनश्याम ठारवाणी भगत, भगवान पुरसवाणी सहित अलग अलग सामाजिक संगठनों के कायZकताZ उपस्थित थे।

महेश टेकचंदाणी,
मो.9413691477

error: Content is protected !!