शहीद सरदार उधम सिंह

महान क्रान्तिकारी में लिया जाता है आपका ये‌ नाम,
अदम्य-साहस के परिचायक देशहित में दिया जान।
पिता का नाम तेहाल सिंह, नरेन कौर माता का नाम,
जिनकी वीरता के आगे नतमस्तक है ये हिंदुस्तान।।

शहीद-ए-आज़म सरदार उधमसिंह था जिनका नाम,
२६ दिंसबर १८९९ को जन्मे पंजाब के गाॅंव-सुनाम।
दुर्भाग्यवश पिताजी का बचपन में हो गया स्वर्गवास,
रेलवे-क्रोसिंग में वाॅचमैन का जो करते थें ये काम।।

जब जलिया वाले बाग में अकारण मारे गए थें लोग,
अंग्रेजों के खिलाफ भर गया तभी से उनमें ये क्रोध।
देश के प्रति प्रेम था व विचार-धारा थी जिनकी नेक,
क्रुर-जनरल डायर को मारकर लिया था प्रतिशोध‌‌।।

संकल्प-पूर्ण होने के बाद जो डरे नही एवं भागे नही,
गर्व था इनको अपने आप पर कार्य मैंने किया सही।
गिरफ्तारी एवं सजा के डर से बिल्कुल कतराएं नही,
बचपन का नाम शेर सिंह परिवार ने रखा था सही।।

सिर्फ ४० वर्ष की उम्र में हॅंसते हुए बलिदान दे दिया,
कई लगाएं नारे एवं नाम बदलकर जो देशों में गया।
उनकी बहादुरी ने जिनको पहले ही अमर बना दिया,
इस बलिदान को बहुत फिल्मों में भी दर्शाया गया।।

रचनाकार ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
[email protected]

error: Content is protected !!