सिन्ध सारस्वत ब्राह्मण मण्डल संस्थान द्वारा निःशुल्क जनेऊ संस्कार समारोह सम्पन

अजमेर 26 दिसम्बर, सिन्ध सारस्वत ब्राह्मण मंडल संस्थान, अजमेर के तत्वावधान में प्रथम निःशुल्क जनेऊ संस्कार समारोह मंगलवार को अजयनगर स्थित साँई बाबा मंदिर हॉल, अजमेर में 16 बटुको को का यज्ञोपवित्र संस्कार आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संत आत्मदास, संत ईसरदास, संत स्वरूप साईं, सन्त संत फतनदास, एवं सन्त अर्जुनदास के आर्शीवचनों से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी बालकों का जनेऊ संस्कार विधि विधान से कराया गया जिसमें विद्वान पंडितो द्वारा हवन यज्ञ मंत्र उच्चारण किया, संतो ने बालकों को आशीर्वाद दिया।
संस्थान् अध्यक्ष पं. श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि संस्थान् की ओर से अजमेर में पहली बार निःशुल्क जनेऊ संस्कार (यज्ञोपवीत) समारोह का आयोजन संत महात्माओं के सानिध्य में किया गया।
सन्त स्वरूप सांई द्वारा सिन्ध सारस्वत ब्राह्मण संस्थान की कार्य रिति वैदिक मंत्रोचार एवं समय पर कार्य सम्पन्न करवाने की प्रंशसा की गई। वहीं सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने भ्ज्ञी संस्थान जी पहल का स्वागत करते हुए किया और महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहां कि इस तरह का आयोजन आगे भी और किया जाना चाहिए,
कार्यक्रम में 16 जनेउ संस्कार को पं. संजय शर्मा-नसीराबाद, पं. राजा माहराज- जोधपुर, पं. ओम प्रकाश शर्मा-अजमेर, पं. प्रकाश शर्मा-नसीराबाद के आचार्यो ने वैदिक मन्त्रोचार द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इसी प्रकार पं. हेमन्त शर्मा, पं. पंकज शर्मा, पं. निखिल भारद्वाज, पं. विशाल शर्मा, पं. संतोष शर्मा, पं. राजन श्रीमाली (पाली), पं. किशन शर्मा (भीलवाड़ा), पं. ललित शर्मा, पं. जितेन्द्र शर्मा द्वारा संस्कार कराया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख अजमेर सिन्धी सेंट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, सिंधु समिति अध्यक्ष जय किशन लख्याणी, वैशाली सिंधी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी. वरदॉणी, झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, पार्षद रमेश चेलाणी, हेमलता खत्री, मोहनलाल लालवाणी, घनश्याम थारवाणी भगत, हरकिशन टेकचंदाणी, जय किशन पारवाणी, अशोक मंगलाणी सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।
कार्यक्रम के साई बाबा मंदिर हॉल की व्यवस्थाप महेश तेजवानी, भोजन, नोटो का हार, कम्बल, दुप्पटे, पूजा सामग्री आदि की व्यवस्थाप आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक पं. कन्हैयालाल तुलजाराम शर्मा, अध्यक्ष-पं. श्याम सुन्दर शर्मा, प्रभु लोंगानी-झुलेलाल मंदिर देहली गेट, पं. किशन शर्मा-भीलवाड़ा, पं. गोपाल शर्मा, एवं सिन्ध सारस्वत ब्राह्मण मण्डल संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा निःशुल्क व्यवस्थान की गई।
पं. कन्हैयालाल तुलजाराम शर्मा
मुख्य संरक्षक
सिंध सारस्वत ब्राह्मण मंडल संस्थान, अजमेर
मो. 9829121585

error: Content is protected !!