नाबार्ड द्वारा महिलाओं को मौलेला टेराकोटा प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन

गांव मोलेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु 15 दिवसीय स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित व अर्यमा सेवा समिति ब्यावर संचालित सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम मोलेला टेराकोटा क्ले आर्ट पर प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ श्री राहुल जैन (आई.ए.एस) द्वारा दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में जिला प्रबन्धक नाबार्ड आशीष जैन ने नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास के लिये किये जा रहे कार्योें एवम् घर घर केसीसी के बारे में बताया डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा ने राजीविका द्वारा महिलाओं के स्वंय सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो, प्रशिक्षण, ऋण आदि कार्यों मे राजीविका का योगदान के बारे में बताया साथ ही महिलाओं को टूलकिट के वितरण के बारे में बताया बांच मैनेजर आर एम जी पी बैक ब्रांच मैनेजर दीपक गुप्ता ने बैंक की संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, विभिन्न प्रकार के खातों की जानकारी, फसल बीमा की जानकारी, ऋण आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने संस्था द्वारा नाबार्ड के साथ व संस्था के कार्यो पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी ने किया व महिलाओं को इस प्रशिक्षण मे हुनर लेकर स्वरोजगार करने की बात कही कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र प्रजापति राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देश में अपनी पहचाने रखते है व इस प्रशिक्षण को प्रदान करेगें। कार्यक्रम में राजीविका से पुनीत पालीवाल, मुकेश व ग्रामवासियो की उपस्थिति रही

error: Content is protected !!