वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रार्थना द्वारा किया गया । प्रारंभिक सत्र में एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता ने परीक्षा व मानसिक स्वास्थ्य पर विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया । वरिष्ठ छात्रा अंजलि जांगिड़ ने कौशल विकास की जानकारी के साथ अनुपयोगी से उपयोगी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया । द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा बस्ती में जाकर शिक्षा का महत्व बताते हुए शैक्षिक परिचर्चा की गयी ।
विगत दिवस में आयोजित लोक गीत प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए अधिकारी प्रीती शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान पर रेशमा कुमावत, द्वितीय स्थान पर दर्शना चौहान तथा तृतीय स्थान पर नंदिनी सोनी रही । हार्टफुलनेस सेंटर से पधारे हुए श्री हेमन्त शर्मा, डॉ. पंकज लाहोटी, श्री राकेश गहलोत, श्री रविन्द्र मेड़तवाल ने ध्यान क्रियाओं का अभ्यास कराया ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर