नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेज में आपदा प्रबंधन, जागरूकता और सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएचएआई, अजमेर के प्रभारी कमल सिंह और संदीप द्वारा प्राकृतिक आपदा के समय क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसपर कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ को जानकारी दी। अग्निशामक यंत्र का किस तरह उपयोग किया जाता है इसकी भी जानकारी दी और विद्यार्थियों से भी उपयोग करवाया गया।
कमल सिंह जी द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय किस तरह खुद को सामान्य रख कर दिमाग को शांत रख कर निर्णय लिए जाए इस संबंध में सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के डायरेक्टर डा. कुलदीप सिंह शेखावत द्वारा सभी को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ. केशव बढ़ाया ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर जयपुर कॉलेज के प्रभारी विकास शर्मा, लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ओ पी गुप्ता, आईटीआई प्रिंसिपल दीपक प्रजापत, विभागाध्यक्ष डॉ. ललित खत्री, चेतन कुमार, सुरेंद्र गुर्जर, मांगीलाल, विद्योत्मा, जयओम सहित अन्य स्टाफ और विद्यार्थी मोजूद रहे।
