श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,ब्यावर : राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीती शर्मा व श्रीमती कोमल गुप्ता द्वारा सरस्वती पूजन व प्रार्थना द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश बनाम आधुनिकता की जानकारी दी तथा कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । इसके पश्चात गोद ली गई बस्ती में स्वच्छता की जानकारी पर परिचर्चा की गई ।
विगत दिवस आयोजित अनुपयोगी से उपयोगी सामान बनाओ प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बैग, बांदरवान, पर्स तथा सजावट के ढेर सारे सामान बनाए गए । कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीती शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी चीज को बेकार समझ कर यों ही न फेंकें । हर चीज का दोबारा प्रयोग हो सकता है । बस थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत होती है । यदि हम थोड़ी-सी कोशिश करें तो बेकार चीजों का बेहतर तरीके से निस्तारण कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दें सकते है ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!