अजमेर, 31 दिसंबर
साई बाबा मंदिर अजमेर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय 26वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
ट्रस्टी श्री महेश तेजवानी ने बताया कि आज साईं बाबा मंदिर को 25 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे आज शाम 4 बजे मन्दिर के सेवाधारियों द्वारा साईं पालकी निकाली गई, जो मंदिर के निकासी द्वार निकालकर नेहरू नगर गेट, गुजरवास, अजय नगर, शिव मंदिर से साईं बाबा मंदिर के प्रवेश द्वार तक निकाली गई, जिसमें साई भक्तों के साथ इस बार दिशा प्रकाश किशनानी के सिंधी लेडीज क्लब की सदस्यों एवं कई महिलाओं ने भी भाग लिया।
सेवादारी मनीष प्रकाश ने बताया की पूरे मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर साई भक्तों ने साई पालकी का स्वागत भी किया गया साथ ही जगह जगह पर जलपान एवम प्रसाद भी वितरित किया गया। उसके बाद साईकालीन धूप आरती की गई।
तेजवानी ने बताया की सोमवार 1 जनवरी 2024 को दूसरे दिन में प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक 11 कुंडीय गायत्री यज्ञ का विशेष आयोजन रखा गया है।
हजारों की तादाद में साई ने इन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।
(मनीष प्रकाश किशनानी)
सेवाधारी