दिव्यांगों की क्षमताओं को मिला राष्ट्रीय मंच

(दक्ष के यूनिक प्रोडक्ट्स की बड़ोदा में प्रदर्शनी सम्पन्न)
अजमेर 1 जनवरी 2024 दक्ष एम्पावर एबीलिटी फाउण्डेशन’ चाचियावास द्वारा फेयर ट्रेड फोरम इंडिया (यूरोपियन यूनियन) दिनांक 21 से 25 दिसम्बर 2023 तक आयोजित “आपणो वरसो” मेला अतिथि गृह अकोटा स्टेडियम बड़ोदा गुजरात में वयस्क दिव्यांगो द्वारा तैयार किये गये विभिन्न हेन्डीक्राफ्ट के यूनिक प्रोडक्ट्स जिसमें वुडन, डेको व स्टेशनरी की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी के उद्धघाटन महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ व पिंकी बहन सोनी मेयर ऑफ बड़ोदा द्वारा किया गया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया व हस्तशिल्प प्रोडक्ट की बारीकी से जानकारी ली
दक्ष निदेशक, श्री रामनिवास प्रजापत ने जानकारी देते हुये बताया कि दिव्य कला मेला दिव्यांग कारीगरों के लिए उनकी प्रतिभा, कला और कौशल को दिखाने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध करवाता हैं। इस तरह के अवसरो से दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भरता एवं आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन जीते हुये देश के विकास में भागीदार हो सेकेगे। इस अपनो वरसो मेला प्रदर्शनी में राजस्थान से एक मात्र संस्था का चयन हुआ जो संस्था व दिव्यांगजनो के लिए गौरव की बात है।

(रामनिवास प्रजापत)
निदेशक 8094515368

error: Content is protected !!