राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । मुख्य अतिथि शिक्षण समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने शिविरार्थियों से शिविर में सीखे गये कार्यों को अपने जीवन में उतारने की अपील की । डॉ. पारख ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर स्वयं को राष्ट्र की सेवा हेतु प्रेरित करने के साथ ही अनुशासित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । हमें अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करने के लिए निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य करना चाहिए । शिविर में सात दिन तक उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सभी छात्राएं व अधिकारी बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने कहा कि इस तरह के शिविर छात्राओं एवं समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है । राष्ट्रीय सेवा योजना कोई सामान्य विषय नहीं है, इसके माध्यम से हम अपने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है बशर्ते सेवा में सेव्य भाव, सहानुभूति में संवेदना होनी चाहिए । एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती प्रीती शर्मा ने मंच संचालन करते हुए छात्राओं में सेव्य भाव जागृत करने का प्रयास किया । श्रीमती प्रीती शर्मा ने शिविर रिपोर्ट प्रस्तुत की । छात्रा सुश्री विदुषी बैरवा व सुश्री हिमांशी गोलानी ने अपने अनुभव साझा किये और बताया कि शिविर के अंतर्गत किस प्रकार उन्होंने अपने व्यक्तित्व में विकास अनुभव किया है । शिविर के माध्यम से सीखे गए विभिन्न कौशल द्वारा तैयार उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई साथ ही साप्ताहिक गतिविधियों को पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । इसी दौरान महाविद्यालय कर्मचारी श्री राधेश्याम जांगिड़ का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम भी रखा गया । समिति मंत्री डॉ. पारख व प्राचार्य डॉ. लोढ़ा ने श्री राधेश्याम जांगिड़ को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता ने शिविर के दौरान सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के दौरान समस्त संकाय सदस्यों सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!