द्वितीय अखिल भारतीय महाराजा दाहरसेन मेमोरियल शूटिंग चौंपियनशिप सम्पन्न

खेलों के बेहतर भविष्य के लिए खेल विश्व विद्यालय की हो स्थापना-कंवल प्रकाश
अजमेर 01 जनवरी। द्वितीय अखिल भारतीय महाराजा दाहरसेन मेमोरियल शूटिंग चौंपियनशिप का भव्य समापन समारोह पूर्वक रविवार को किया गया। इसमें देश भर से 500 से अधिक युवा शूटरो ने भाग लिया। पुरूष, महिला एवं छात्र-छात्रा वर्ग में बहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों ने पदक जीते
लोहगढ़ रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग और एडवेंचर्स अकादमी के तत्वावधान में चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व आरएचपीपी के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने विजेता शूटरों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहां कि खेलों के माध्यम से वे अपना कैरियर बनाए और देश का नाम रोशन करें, उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि खेलों के बेहतर भविष्य के लिए खेल विश्व विद्यालय की स्थापना की जाए। इससे खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र तीर्थाणी ने की। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल के तकनीकी अधिकारी रहे विनीत लोहिया, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य विरेन्द्र सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत गोला की सरपंच श्रीमती सुमन कंवर, विशिष्ट अतिथि रहे।
विेजेता
प्रतियोगिता के आयोजन प्रमुख हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता मे पांच वर्गों के मुकाबला आयोजित किए गए। चैम्पियन ऑफ चैम्पियन (सीनियर मैन व वूमैन)- पिस्टल प्रथम आशिष सिंह (अलवर), द्वितीय संदीप विश्नौई एवं तृतीय मोनिका (दोनों जयपुर से) व राईफल एन.आर ((सीनियर मैन व वूमैन) प्रथम सौम्या सिंह-करणी शूटिंग अकादमी, द्वितीय यश चौहान (जयपुर) एवं तृतीय माया सिंह (चुरू) रहे। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों के साथ चैम्पियन ऑफ चैम्पियन को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
तकनीकी संचालन सुश्री मंजु मीणा ने किया साथ ही निर्मल सिंह राठौड़, मनोज शर्मा, राजेन्द्र सिंह भाटी एवं अरूण सिंह ने रंेज अधिकारी के रूप में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।

हिम्मत सिंह राठौड
़79760 47189

error: Content is protected !!