साई बाबा मंदिर में हुआ 11 कुंडीय गायत्री यज्ञ

अजमेर, 1 जनवरी / साई बाबा मंदिर अजमेर में तीन दिवसीय 26वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। ट्रस्टी श्री महेश तेजवानी ने बताया कि आज 26वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन में साईं बाबा मंदिर में 11 कुंडीय गायत्री यज्ञ का विशेष आयोजन रखा गया। इसमें 3 राउंड में कई जोड़ो ने गायत्री यज्ञ में आहुतियां दी। गायत्री यज्ञ पश्चात सभी उदासीन संतो ने साई बाबा को दुशाला पहनाई एवं सभी संतो एवम अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने साई की मध्यान आरती की। उसके बाद साईकालीन धूप आरती की गई।
तेजवानी ने बताया की मंगलवार 2 जनवरी 2024 को तीसरे दिन के कार्यक्रम में प्रातः 6 बजे कांकड़ आरती, 6.30 बजे बाबा का मंगल स्नान, अभिषेक, आरती, साई पूजन, साई धूनी पूजन, दोपहर 12.30 बजे मध्यान आरती तत्पश्चात 1 बजे से भंडारा महाप्रसाद, एवम आज मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे।
आज भी कई हजारों की तादाद में साई ने इन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।

(मनीष प्रकाश किशनानी)
सेवाधारी

error: Content is protected !!