पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन भार्गव सभा द्वारा किया गया

अजमेर 01 जनवरी। अजमेर भार्गव महिला सभा के तत्वाधान में आज सोमवार को मदार गेट स्थित सूरजकुंड श्याम बाबा मंदिर में सभा अध्यक्ष पारूल पुनीत भार्गव की अध्यक्षता में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन सभा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव पारुल प्रणय भार्गव और पारुल पुनीत भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में सभा सदस्यों के साथ भोग लगाकर मनाया गया। तत्पश्चात वहां आने वाले सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण और प्रार्थना की कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। इस आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी ने अपना संपूर्ण योगदान दिया।
पारूल प्रणय भार्गव
सचिव
9057203985

error: Content is protected !!