लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपनाज ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह

नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर एवं सपनाज ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में स्वप्नलोक डाबीच (वाटिका रोड, तहसील फागी) में हुआ । स्वप्न वितान पुस्तक 48 महिला लेखिकाओ की कलम से निकली कहानियां हैं ।कहानी प्रतियोगिता में सम्मिलित कहानियों का यह पुष्प गुच्छ है बिटिया मुनिया को समर्पित है । स्वप्न वितान, उपन्यास “टीस” लघु कथा संग्रह “कभी धूप कभी छाँव” कहानी संग्रह का विमोचन किया गया।
इसके साथ ही लीला स्वामी की पुस्तक “मशाल” एवं अनुभूत स्मृतियाँ,तरावती सैनी की “बसंती रंग” ओर शकुंतला शर्मा की “let the bird chirp” का विमोचन किया गया। समीक्षा आशा शर्मा ओर मंजु कपूर व शकुन्तला शर्मा ने की। अध्यक्ष प्रो प्रबोध गोविल मुख्य अतिथि डॉक्टर बजरंग सोनी, विशिष्ट अतिथि प्रो गीता जोशी, अनिल कौशिक सी,ए, गजेन्द्र चौधरी एन आर आई ने की । संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती वीना चौहान ने लेखन में बहनों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । बेटियों की शिक्षा व संघर्ष पर बल दिया । डा बजरंग सौनी ने मानवता का पाठ पढाया ।अति वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर उमा जोशी ने यंग जनरेशन को नए साल में मैसेज में पंचतंत्र की शिक्षा प्रद एवं प्रतीकात्मक कहानियों के माध्यम से जीवन पर्यंत सीखना एवं कमाने का संदेश दिया। गजेन्द्र चौधरी ने संस्थान के कार्यो की प्रशंसा की ।
मंच संचालन डॉक्टर रानी तंवर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नीलम शर्मा द्वारा दिया गया।
प्राकृतिक सुरम्य वातावरण में हर्षोल्लास पूर्वक कार्य क्रम सम्पन्न हुआ ।

error: Content is protected !!