महावीर इंटरनेशनल रॉयल द्वारा देव दर्शन यात्रा*

*सदस्यों द्वारा तीर्थ दर्शन और प्रभु भक्ति के साथ मनाया नववर्ष*

ब्यावर। सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा सदस्यों हेतु देव दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नाकोड़ा तीर्थ, फलवृद्धि पार्श्वनाथ तीर्थ, ऑस्त्रा पार्श्वनाथ तीर्थ, कापरड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ, ओसिया जैन तीर्थ के साथ भंवाल माता मंदिर एवं सच्चिय माता मंदिर ओसिया के दर्शन वन्दन के साथ नव वर्ष का शुभारंभ किया।

संस्था उपाध्यक्ष दिलीप भण्डारी ने बताया कि संस्था सदस्य पंकज – शिखा सकलेचा परिवार के सहयोग से रॉयल ब्यावर द्वारा तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया। सभी सह यात्रियों ने भक्ति मय माहौल में नववर्ष का अभिनन्दन किया। सकलेचा परिवार द्वारा नाकोड़ा जी में सकुशल यात्रा के उपलक्ष्य में भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। भोग कार्यक्रम के बाद संस्था एवं सदस्यों द्वारा सकलेचा परिवार का अभिनन्दन किया गया।

सहसचिव योगेंद्र मेहता ने बताया कि संस्था द्वारा महावीर इंटनेशन के उद्देश्य सबको प्यार सबकी सेवा के तहत विभिन्न तीर्थ परिसर में जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल का वितरण किया गया। यात्रा के सफल प्रबंधन के लिये सभी सहयात्रियों द्वारा रॉयल ब्यावर की भूरी भूरी प्रशंसा की। दिसम्बर माह में आये संस्था सदस्यों के जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगाँठ को ओसिया स्थित बाबा रामदेव होटल में एक साथ केक काटकर मनाया गया।

इस यात्रा में अशोक पालडेचा, डॉ. तारेश जैन, ज्ञानचंद कोठारी, रूपेश कोठारी, दिलीप भण्डारी, मनोज सारड़ा, योगेंद्र मेहता, अशोक रांका, दिलीप दक, बाबूलाल आच्छा, रूपचन्द नाहर, रवि बोहरा, जितेन्द्र धारीवाल, संदीप खींचा, अमित बाबेल, पुष्पेन्द्र चौधरी, मुकेश गांग, पदम बिनायकिया, मोहित कांठेड़, नवलेश बुरड़, मुकेश बाफना, कांता पालडेचा, विजयलक्ष्मी दक, वसंता भण्डारी, राजलक्ष्मी धारीवाल, पूजा कोठारी, सारिका खींचा, हेमलता नाहर, रेखा बाबेल, नरेश बंसल, मोतीलाल बम्ब, अशोक बोरुंदीया, नेमीचंद सुराणा, प्रकाश कंवर कांठेड़, रेखा गांग, हेमलता बोरुंदीया, जया सुराणा, सन्ध्या बोहरा, सोनल बिनायकिया, अंजना रांका, मोहित बम्ब, निकिता बम्ब, सिद्धार्थ बम्ब आदि सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!