अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का द्वितीय अधिवेशन हुआ संपन्न

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का राजस्थान प्रदेश द्वितीय अधिवेशन शानदार सुनियोजित व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। आयोजक शाखा अध्यक्ष अम्बिका हेडा ने बताया कि कार्यक्रम को सभी संस्था के नियमों का ध्यान रखते हुए नवीनता के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम को तीन मुख्य भागों में संपन्न किया। प्रथम भाग पत्रिका विमोचन, द्वितीय भाग शाबाशियाँ, तृतीय भाग मन की बात। 2022-24 सत्र के 2 सालों को पत्रिका में संजोया गया और उसका विमोचन श्री शिव शंकर जी शशि जी हेडा श्री श्री कृष्ण जी गोपी जी सारडा द्वारा करवाया गया। पत्रिका की संपादक अम्बिका हेडा ने पत्रिका का विवरण देते हुए बताया कि पत्रिका को राजस्थान के रंगों से सजाया गया। पत्रिका में सभी 21 शाखों को स्थान देते हुए राजस्थान के लोक कलाकारों, राजस्थान की संस्कृति धार्मिक व सामाजिक मूल्यों का भी विशेष ध्यान रखा गया। द्वितीय भाग शाबाशियाँ रहा जिसमें प्रदेश की 21 शाखों को उनके कार्यों अनुसार प्रस्तुत किया गया जिसमें:- सर्वश्रेष्ठ जागरूकता कार्य – डाॅ. रानू गुप्ता, प्रदेश संपादिका – अम्बिका हेडा, स्टार अवाॅर्ड – पूनम भदादा श्रेष्ठ समिति कार्य – स्नेह लता भंडारी, स्टार अवाॅर्ड – डाॅ. रानू गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प प्रमुख – शोभा गुप्ता, को दिया गया । सर्वश्रेष्ठ नई शाखा – किशनगढ़, सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय परियोजना कार्य – सुगंधा कोटा, सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण शाखा -मनोहर थाना, सर्वश्रेष्ठ शहरी शाखा – अजमेर प्रादेशिक अधिवेशन हेतु आयोजक शाखा अध्यक्ष अम्बिका हेडा अजमेर, सचिव- रागिनी खण्डेलवाल, कौषाध्यक्ष – सुनीता बडाया को सम्मानित किया गया । तृतीय भाग ‘‘मन की बात’’ रखा गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूप अग्रवाल, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, प्रदेश अध्यक्ष नामित खंडेलवाल, प्रदेश सचिव डाॅ. रानू गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका हेडा द्वारा किया गया। सम्मेलन के संविधान, नियम कार्यक्रमों, पदाधिकारी के कर्तव्यों, नई शाखों को खोलने के नियमों पर चर्चा की गई। चर्चा सभी शाखों से आए पदाधिकारी के लिए सम्मेलन के आईने का काम कर गई। सभी पदाधिकारी को विश्वास है कि यह चर्चा राजस्थान को ऊँचाइयों पर लेकर जाएगी और राष्ट्र में अलग पहचान दिलाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाल रही प्रदेश अध्यक्ष नामित खंडेलवाल ने बताया कि 2 साल में प्रदेश में 11 शाखाओं से 21 शाखाओं तक का सफर तय किया। सभी शाखा अध्यक्षों के द्वारा सभी कार्यों में उत्साह के साथ सहयोग मिला और हम राजस्थान प्रदेश की पहचान राष्ट्र तक बना पाए। कार्यक्रम में राँची से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया कलकत्ता से पहुँची, राँची अध्यक्ष नैना मोर, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मंजू भराडिया, नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया, प्रदेश सचिव डाॅ. रानू गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, आयोजक शाखा उपाध्यक्ष सुशीला शर्मा ,सचिव रागिनी खंडेलवाल, शाखा कोषाध्यक्ष सुनीता बडाया द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में आयोजक शाखा के सदस्य नाथद्वारा, गीतांजलि जयपुर, बनी ठनी किशनगढ़, भवानी मंडी, उदयपुर, बूंदी, अलवर, चित्तौड़गढ़, कोटा, सुगंधा कोटा, न्यू भीलवाड़ा सभी शाखाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

शाखा अध्यक्ष अम्बिका हेडा

error: Content is protected !!