श्री राम नाम परिक्रमा का आजाद पार्क पर कार्य प्रारंभ

9 दिवसीय परिक्रमा की कमेठियां घोषित

अजमेर. 09 दिसम्बर, अयोध्या में मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में 9 दिवसीय कार्यक्रम 100 अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा का भव्य आयोजन श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति, अजयमेरू श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में उपलक्ष में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या नगरी, आजाद पार्क में आयोजित होने वाली विशाल परिक्रमा के आयोजन के लिए विभिन्न कमेठियों का गठन किया गया है। आजाद पार्क को अयोध्या नगरी के रूप में सजाने के लिए टेन्ट व सफाई कार्य प्रारम्भ हो गए है।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलने वाली परिक्रमा में आजाद पार्क की व्यवस्थाओं के लिए सम्पत सांखला व डॉ प्रियशील हाडा, पूछताछ समिति में मोहन खण्डेलवाल, कैलाश भाटी, गौरव, सुभाष शर्मा, धर्मपाल जाटव। मंच व्यवस्था समिति हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, सिन्धी समाज महासमिति, मयंक सुरेश शर्मा। पार्किंग समिति में विमल काबरा, केशव माधव परमार्थ मण्डल, पाण्डाल व्यवस्था में दुर्गाप्रसाद शर्मा, रामस्वरूप कुडी, विक्रम राठौड़, शेलेन्द्र सिंह परमार, पदवेश व्यवस्था में मोनू, प्रसाद वितरण व्यवस्था ंपं. लक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण, राकेश वर्मा, लालचन्द, प्रचार प्रसार व्यवस्था विनीत लोहिया, विजय मौर्य, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सुन्दरकाण्ड व्यवस्था शिवरत्न वैष्णव, शंकर सिंह राठौड़, सन्त महात्मा सत्कार व्यवस्था लेखराज, उमेश गर्ग, भारती श्रीवास्तव, अभिलाषा, आरती व्यवस्था पं. संतोष शर्मा, केके शर्मा, लोकेश भिण्डा, वित्त समिति में सत्यनारायण भंसाली, मीना शर्मा, विष्णु अवतार भार्गव, संचालक मण्डल दिलीप पारीक, वृतिका शर्मा, माधवी स्टीफन, पेयजल व्यवस्था मुकेश डीडवानियां व झरनेश्वर महादेव मण्डलली, चाय व स्टॉल व्यवस्था महेन्द्र जैन मित्तल, अशोक टाक, रामोत्सव कार्यक्रम ललित शर्मा, गोपी रानी, रंगोली व्यवस्था योगबाल वैष्णव, संजय सेठी सामाजिक समरसता सम्पर्क सेवा भारती, साज-सज्जा समिति विनीता जैमन। स्वच्छता व रख-रखाव समिति राम धनवानी व मकुेश खीचीं विद्युत समिति विनीत जैन, भोलानाथ आचार्य को बनाया गया है।

सहसयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि पूरी व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्ध करने के लिए बुधवार 10 जनवरी को सायं 4 बजे आजाद पार्क परिक्रमा स्थल पर समन्वयक, मार्गदर्शक मण्डल, समितियों के प्रमुखों के साथ सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यक्रर्या एकत्र होकर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देंगे।

ज्ञातत्व रहे कि रोजाना परिक्रमा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक व सुंदरकांड पाठ शाम 2 बजे 4ः30 बजे तक, संत महात्माओं के प्रवचन व अतिथियों का स्वागत दोपहर 1 बजे व 5 बजे से 6 बजे तक व महाआरती 6 बजे राममयी कार्यक्रम शाम 6ः30 से आयोजित होगा। सहयोगी संस्थाओं में नगर निगम, अजमेर केशव माधव परमार्थ मंडल, संस्कार भारती, लॉयन्स क्लब, भारत विकास परिषद, तुलसी जयंती समारोह समिति, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सांई बाबा मंदिर समस्त श्री मानस मंडल, सिंधी समाज महासमिति के कार्यकर्त्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगें।

सत्यनारायण भंसाली
सह संयोजक
9414002510

error: Content is protected !!