धार्मिक एवम मनोरंजन कार्यक्रम के साथ जीवदया के लिए अनेक कार्य

श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति धार्मिक एवम सामाजिक कार्यों में सदेव अग्रणी
==========================
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान मे 35 सदस्याओं का एक दल बस के माध्यम से जैन अतिशय क्षेत्र ज्ञानोदय तीर्थ नारेली गया जहा स्थापित ज्ञानोदय गऊशाला की अशक्त गौमाताओं को पोष्टिक हराचारा के साथ गुड की सेवा अर्पण की गई साथ ही देशी जड़ी बूटियों से युक्त तिल के लड्डू भी खिलाए गए
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर गौमाता के चारे पानी के लिए 21000 रु की राशि भी समिति कार्यालय में जमा कराई गई
युवा महिला संभाग मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि इस अवसर पर विध्नहरण मुनिसुव्रत भगवान के समोशरण के सम्मुख भजनों की प्रस्तुति देकर समिति सदस्याओं ने भक्ति की इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमतीआशा जौन शुभम, शिखा बिलाला का सम्मान किया गया
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा ने नववर्ष से सम्बंधित मनोरंजन से भरपूर गेम्स खिलाकर सभी को लुफ्त उठाने का अवसर दिया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंजु ठोलिया प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,रिंकु कासलीवाल गोधा गवाडी ईकाई अध्यक्ष शशि जैन बज,वैशाली नगर ईकाई अध्यक्ष शांता काला, सर्वोदय कालोनी ईकाई अध्यक्ष मधु जैन सहित 35
सभी सदस्याओ ने ज्ञानोदय भोजनशाला में निर्मित स्वादिष्ट भोजन करने के पश्चात मैत्री हाथकरघा का अवलोकन किया
* मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!