शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल ने अपने 25 वर्ष पूर्ण करने पर बड़े उत्साह के साथ होस्ट श्रीमती साधना धनघशिया के निवास स्थान पर मनाया ,अध्यक्ष मधु जैन व मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि सिविल लाइन जैन मंदिर में णमोकार का पाठ कल्याण मंदिर स्तोत्र व भजन भजन और साथ ही साधना धन घासी द्वारा कीर्तन कराया गया जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया बाद में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कई गेम कराए गए जिसमें चिंतामणि गोधा बीना गदिया विजेता रही बाद में मेरा महान भारत पर एक हाउजी कराई गई और 5 मिनट का धार्मिक गेम हुआ जिसमें मधु जैन मंजू छाबड़ा गुणमाला गंगवाल शशि गंगवाल बीना गदिया, विजेता रही, दृष्टि दनगसिया ने तिलक बोच लगा कर स्वागत किया, साधना दनगसिया द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया और अंत में सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया और सभी महिला मंडल की सदस्यों ने मिलकर नई चिट ख़ोली वो बीना ग़गवाल के खुली