सर्वधर्म मैत्री संघ ने सिख समुदाय को की बधाई प्रेषित

सद्भावना प्रेम पर भाईचारे का दिया संदेश

आज दिनांक 17 जनवरी 2024 – गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में सर्वधर्म मैत्री संघ के सदस्यों ने सिख समुदाय को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने संबोधित करते हुए कहा की गुरु गोविंद सिंह साहब का बलिदान देश की आजादी धर्म व मानवता के प्रति अनूठी मिसाल रही और उन्होंने तलवार और कलम के माध्यम से समाज के किसी भी वर्ग में उच्च नीच का भेदभाव मिटाते हुए एक होने की बात कही जो प्रेम में भाईचारे का संदेश देता है। इसी के चलते सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में सर्वधर्म मैत्री संघ के सदस्यों ने भी सभी को गुरू गोविन्द सिंह की बधाई व शुभकामनाएॅं प्रेषित की।
इस अवसर पर मोहम्मद खान, तनसिंह शेखावत, अजीत दुआ, सूरज गुर्जर, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, श्रीमती स्पीक, सरदार कश्मीर सिंह, सरदार हरदीप सिंह, दिलीप सिंह छाबड़ा सहित अन्य सदस्यों उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!