*सेंट्रल जेल और पुलिस लाइन में गुंजा अणुव्रत गीत*

*अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष ने की जेल अधीक्षक से मुलाकात* जेल के एफ. एम. रेडियो के माध्यम से किया संवाद
जेल में मौजूद बंदियों एवं स्टाफ को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
*सेंट्रल जेल के स्टूडियो जेलवाणी से अणुव्रत समिति अध्यक्ष द्वारा कारागार के बंदियों को सम्बोधन*

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को देश-विदेश में *अणुव्रत गीत महासंगान* कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी श्रंखला में पूर्व र्निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ अणुव्रत सेवी श्री कमल किशोर गर्ग ने सेंट्रल जेल पहुंच कर जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल जी से संपर्क किया और उनकी अनुमति से सेंट्रल जेल के एफ.एम.रेडियो “जेल वाणी” के माध्यम से समिति अध्यक्ष बी. एल. सामरा ने जेल स्टूडियो से रेडियो पर सामूहिक रूप से सभी बंदियों तथा पुलिस कर्मियों एवं
जेल कर्मचारीयों को संबोधित किया तथा भारत ज्योति आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत आंदोलन की जानकारी देते हुए व अणुव्रत आचार संहिता की चर्चा एवं अणुव्रत अमृत महोत्सव और अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम के तहत सामूहिक रूप से जेल परिसर में उस समय मौजूद सभी 1251 से रेडियो “जेलवाणी” के माध्यम से संवाद कर सामूहिक अणुव्रत गीत संगान करवाया तथा संकल्प पत्र के मुताबिक जेल परिसर मे उपस्थित समस्त 1251लोगों को जेल स्टूडियो से संकल्प पत्र की तीन प्रतिज्ञाओं का संकल्प करवाया गया । सर्वप्रथम उन्होंने अणुव्रत आंदोलन के बारे में अपने सम्बोधन में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सभी कैदियो, पुलिस कर्मियों को भारत ज्योति आचार्य तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी और सभी से जय जय अणुव्रत, जय हिंद का अभिवादन किया । अणु व्रत समिति के अध्यक्ष द्वारा जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल जी को समर्थन, सहभागिता एवं सद्भावना पूर्ण सहयोग के लिए अणुव्रत समिति अजमेर की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया गया। उनकी ही प्रेरणा से अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश जी नाहर द्वारा महा निदेशक पुलिस मुख्यालय से किया गया फलस्वरूप पुरे प्रदेश मे संकल्प ग्रहण संबंधि निर्देश जारी हुए। दोपहर पश्चात अजेयमेरु प्रेस क्लब मे पत्रकारों द्वारा सामूहिक संकल्प ग्रहण एवं अणुव्रत गीत का संगान किया गया। बाद में
जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के समर्थन से रिजर्व पुलिस लाइन मे पुलिस के जवानो, अधिकारियो एवं पुलिस लाइन स्टॉफ को अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान करवा कर संचित पुलिस निरीक्षक श्री राम वीर सिंह जी की मौजूदगी मे सभी उपस्थित पुलिस के जवानो को संकल्प पत्र के अनुसार सभी से सामूहिक रूप से तीन संकल्प करवाये गए.
नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, अनाथ आश्रम दयानन्द बाल सदन, आवासीय अंध बालिका विद्यालय,लाडली घर,
पुलिस लाइन, लोहा खान व्यापार संघ का भी सामूहिक गीत संगान और संकल्प ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
*अजेयमेरु प्रेस क्लब में अणुव्रत गीत महासंगान के स्टीकर फोल्डर का हुआ विमोचन*
पत्रकारों ने मिल कर अणुव्रत गीत संगान में निभाई सहभागिता*
*अणुव्रत आंदोलन से छात्रों में नैतिकता का विकास और अणु व्रत गीत महा संगान से नगर के विभिन्न विद्यालयों आदर्श विध्या निकेतन, शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय, अजमेर पब्लिक स्कूल गुजराती सीनियर स्कूल, तेरापंथ सभा और मॉडल गर्ल्स में भी हुआ अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान.।
अणुव्रत गीत महासंगान के फोल्डर /स्टीकर का विमोचन अणुव्रत समिति द्वारा अजेय मेरु प्रेस क्लब में किया गया ।
इस अवसर पर अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष ने बताया कि नैतिक एवं मानवीय मूल्यों के संवर्धन के उद्देश्य से आचार्य तुलसी द्वारा 1949 में प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जा रहा है । इस विश्व जनीन आंदोलन ने जीवन के हर पक्ष को छूते हुए बिना किसी जाति वर्ग धर्म अथवा संप्रदाय के भेद के व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सुचिता लाने का सार्थक और रचनात्मक प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि आगामी 18 जनवरी को भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में अणुव्रत गीत महासंगान का कार्यक्रम आयोजित किया जारहा है ,जिसमें एक करोड़ लोग अणुव्रत गीत को एक साथ गाएंगे । यह एक विश्व कीर्तिमान होगा ।
अजेयमेरु प्रेस क्लब मे अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा ने प्रेस क्लब संरक्षक डा.रमेश अग्रवाल तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल,कोषाध्यक्ष सी .पी.कटारिया आदि पत्रकार साथियों से भेंट की और उनसे अणुव्रत गीत महा
संगान स्टीकर फोल्डर का विमोचन करवाया। इस अवसर र नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं सी.पी कटारिया को जन्मदिवस की बधाई दी,
उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से इस महासंगान का समर्थन करने और सहभागिता का हेतु अनुरोध किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमारे देश भारत वर्ष ही नहीं अपितु समस्त विश्व में शांति और अहिंसा की संस्कृति को संतुष्ट करने की महती आवश्यकता है। यह आत्म अनुशासन और सह अस्तित्व की भावना के आधार पर ही संभव है । अणुव्रत का दर्शन इसी उद्देश्य को समर्पित होकर पिछले 75 वर्षों से मानव धर्म को मुखर करने के अभियान में प्रयास रत है।
श्रमजीवी महाविद्यालय के प्राचार्य और टर्निंग पॉइंट स्कूल संचालक डा. अनंत भटनागर ने अणुव्रत आंदोलन को छात्रों के नैतिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया । उन्होंने कहा कि अणुव्रत आंदोलन के माध्यम से न केवल छात्र वर्ग बल्कि संपूर्ण समाज में नैतिकता और बौद्धिकता आएगी जिससे हमारा समाज सरल बनेगा । इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा एवं तेरा पंथ सभा के मंत्री विपिन जैन वरिष्ठ अणुव्रत सेवी कमल किशोर गर्ग, एडवोकेट सूर्य प्रकाश गाँधी,गजेंद्र कवाड़ एवं अनेक गणमान्य पत्रकार व नागरिक उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!