सम्पूर्ण भारत देश राममय और राम भक्ति में लीन ह,ै तो शुभदा के विशेष बच्चें भी आज इस पावन अवसर से कैसे चुकते, राममय होते हुऐ अजमेर मंे 100 अरब श्री रामनाम महामंत्र की परिक्रमा कर प्रभु का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में शुभदा के विशेष बच्चों का श्री कंवल प्रकाश और संस्था के सदस्यों ने रामनाम की चुन्नी पहनाकर स्वागत किया तथा 100 अरब नाम की प्ररिक्रमा लगा कर सभी के कल्याण व सुख समृद्वि की कामना की। व उनके साथ राम-राम के उदद्योष भी लगायें।
साथ ही बच्चों को अषीर्वाद दिया कि यह हमेषा स्वस्थ रहे और श्री राम जी की दया व कृपा इन बच्चों, इनके परिजानों के साथ-साथ ‘षुभदा’ संस्था परिवार पर भी बनी रहे।
संस्था के संस्थापक कंवल प्रकाष, बाल कृष्ण ने विषेष बच्चों को बिस्किट व उपस्थित शुभदा के सदस्य को श्री राम नाम की चुनरी व शॉल भेंट दी गई।
ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विषेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने में मदद मिलती है और यह विषेष बच्चे भी सामान्य जीवन जीने की दिषा में अग्रसर हो होतेें।
संस्था के हितेष, सुप्रभा, ज्योति, विमल, विनिता, अमित ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744