विधानसभा अध्यक्ष ने की मंदिर की सफाई, लिया संतों का आशीर्वाद

अजमेर , 21 जनवरी । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस अजमेर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने मंदिर में सफाई की और विभिन्न राम यात्रओं के आयोजनों में शिरकत की।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने रविवार को धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत खाईलैण्ड स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर में सफाई कार्य से की। विधानसभा अध्यक्ष व श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सामुहिक रूप से सफाई कर रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की शुरूआत की। यहां उनके साथ श्री प्रकाश बंसल व पृथ्वीराज मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात उन्होंने देहली गेट पर तुलसी जी की बेरी स्थित रघुनाथ जी का मंदिर पर आयोजित कलश यात्रा एवं संगीतमय अखण्ड श्रीरामचरित्र मानस पाठ कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उनके साथ श्री पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने जोगराज धर्मशाला स्थित रमाबैकुंठ कैलाश मंदिर से रामध्वज यात्रा में भाग लिया। उनके साथ श्री अजय वर्मा एवं श्री हेमेन्द्र सिसोदिया उपस्थित रहे। श्री देवनानी ने रामगंज में श्री दुर्गा महाकाली मंदिर से श्रीराम रेवाड़ी यात्रा में भी शिरकत की। इसके बाद उन्होंने दोपहर में रघुनाथ मंदिर उतार घसेटी से श्री रघुनाथ शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। श्री देवनानी ने लक्ष्मी पैलेस के पास पुष्कर रोड़ पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में भी भाग लिया। उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!