यूवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी की चादर रविवार को विश्व प्रसिद्ध सूफी हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में पेश की गई। यह चादर यूवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद जी और युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अरबाप खान जी अजमेर लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने गरीब नवाज की पाक बारगाह पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी।
चादर पेश करने के बाद सभी को उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश और प्रदेश में अमन चैन व भाईचारे की कामना की है।सैय्यद दुर्रेज जमाली, सैय्यद सज्जाद चिश्ती, मोहम्मद परवेज, मुजम्मिल खान, जितेंद्र मोटवानी, अनुराग रायपुरिया, फजलू रेहमान, मोहसिन खान सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे l
खादिम सुधार समिति के अध्यक्ष सैय्यद महफूज़ हसन चिश्ती और सचिव पूर्व पार्षद मेहमूद खान ने समिति की ओर से प्रभारी जी का स्वागत किया l