किशनगढ़ स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में एक दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया

22 जनवरी को राम मन्दिर की प्राण – प्रतिष्ठा के अवसर पर आर.पी. फाईन आर्ट्स स्टूडियो की तरफ से किशनगढ़ स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में एक दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय राम मन्दिर तथा रामायण था। शिविर के संयोजक राकेश प्रजापत ने भगवान राम की नवनिर्मित मूर्ति के 5 साल की मासूमियत को कैनवास पर उकेरा, हेमन्त धवल ने श्री राम प्रभु की भक्ति में विलीन हनुमान जी के स्वरूप को चित्रित किया, हेमन्त गोस्वामी ने श्री राम की नवनिर्मित मूर्ति को चारकोल के माध्यम से खूबसूरती दी, कक्षा 4 के विद्यार्थी सार्थक राठी ने राम मंदिर की भव्यता को अंकित किया ,ज्योति चौधरी ने भगवान राम के क्षत्रिय रूप को दर्शाया, कोमल प्रजापत ने बाल रूप में हनुमान जी द्वारा मन्दिर में सहयोग का चित्रांकन किया, हनुमान प्रजापति द्वारा राम मंदिर और राम भगवान को सुंदर भाव दिए। कार्यशाला में राकेश प्रजापत द्वारा पूर्व में बनाई कृति “श्री राम” को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में कार्यरत कलाकारों का काम देख कर मंदिर प्रांगण में आने वाले लोगों ने कलाकारों की कला को खूब सराहा।

error: Content is protected !!