दिनांक 23.01.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा समाज कल्याण विभाग अजमेर द्वारा अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत फिक्स डिपोजिट परिपक्वता अवधि पूरी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये श्रीमती हेमा शर्मा पत्नि श्री विपिन निवासी भगवानगंज रेगर बस्ती अजमेर को अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत फिक्स डिपोजिट राषि रू 4,35,553 का चैक अपने कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। चैक प्राप्त करने के उपरान्त दम्पति ने जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ भुगतान करवाने का आभार प्रकट किया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा के कर-कमलो द्वारा गरीब कन्या के विवाह हेतु सहायता राषि की गई प्रदान
दिनांक 23.01.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर के कर-कमलो द्वारा श्रीमती शान्ति देवी एवं श्री अमरचन्द जी सिंगाडिया निवासी ग्राम कालेसरा की पुत्री सुश्री तमन्ना के विवाह हेतु 5100 रू. की सहायता राषि स्वयं को प्राप्त राजकीय वेतन से प्रदान की गई। गौरतबल है कि श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर राजकीय पद पर प्राप्त सम्पूर्ण वेतन गरीब असहाय विधवा महिलाओं की पुत्री की शादी हेतु प्रदान करती है। श्रीमती शान्ति देवी सिंगाडिया ने जिला प्रमुख द्वारा सहायता राषि प्राप्त होने पर आभार प्रकट किया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 23.01.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. मोहनलाल पुत्र श्री विजयलाल निवासी ग्राम सोमलपुर ने अवगत कराया कि वर्ष 2013 में ग्राम सोमलपुर क्षेत्र आबादी में घोषित होने के बाद तत्कालीन सरपंच कुकी द्वारा सोमलपुर बड़ा तालाब के पूर्व चादर के पास 200 गज का भूखण्ड आवंटन करने के लिये जिला कलक्टर को अनुषंषा की गई थी। प्रार्थी तभी से भूखण्ड आवंटन हेतु लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में प्रषासन को कई बार ज्ञापन देने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है। उक्त वर्णित भूखण्ड पर कुछ लोग अवैध कब्जा करके बैठे है। प्रार्थी ने भूमिहीन मजदूर को भूखण्ड आवंटन कर राहत दिलवाने हेतु निवेदन किया हैं
2. साबीर पुत्र बाबू ग्राम पंचायत हटूण्डी बाडिया ने अवगत कराया कि प्रार्थी की आर्थिक स्थिति कमजोर है जिससे परिवार का भरण पोषण करना बहुत मुष्किल हो गया है। सरपंच व पंचायत ई-मित्र के कई बार चक्कर काटने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने राषन कार्ड चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. तेजसिंह पुत्र स्व. श्री श्रवण सिंह रावत, ग्राम कानपुरा, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थी के पिताजी पंचायत समिति मसूदा में हैण्डपंप मिस्त्री के पद पर कार्यरत थे जिनकी दिनांक 11.05.2013 को राजकीय सेवा में रहते हुये मृत्यु हो जाने के कारण प्रार्थी को पंचायत समिति मसूदा में सहायक कर्मचारी के पद पर पदस्थापन किया गया था। परन्तु न्यायालय में वादकरण दर्ज होने से सहायक कर्मचारी पद से पदच्युत कर दिया गया। प्रार्थी ने पुनः सहायक कर्मचारी पद पर नियुक्ति/पदस्थापन कराने हेतु निवेदन किया है।
4. प्रार्थी ग्राम चैनपुरा, रामगढ पंचायत समिति श्रीनगर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत राजगढ़ के ग्राम चैनपुरा में महानरेगा योजना के तहत संचालित समस्त कार्यो में वहां के सरपंच के पति द्वारा कार्यो में हस्तक्षेप करना व अनावष्यक पैसों की मांग की जा रही है साथ ही ग्राम चैनपुरा में वर्तमान में संचालित समस्त कार्यो पर मेटो द्वारा फर्जी हाजरी चलाई जा रही है। चैनपुरा में नियमानुसार कार्य नही किया जाकर राजकीय राषि का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रार्थी ने चैनपुरा में सरपंच पति की मनमानी रूकवाने एवं निर्माण कार्यो में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी मेटो एवं कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में श्री नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य, श्री राजेन्द्र बागड़ी जिला परिषद सदस्य, श्रीमती प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती तारामती वैष्णव उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा अति. जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर, डॉ. सम्पत सिंह जोधा अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री संजय सावलानी उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री राजेन्द्र चौधरी उपनिदेषक बाल अधिकारिता विभाग, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण), श्री सोनराज मीणा सहायक अभियंता (नरेगा), प्रेम मीणा वरिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री दायमा परियोजना अधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि विभाग, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589