लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे कार्यों की श्रंखला के अंतर्गत एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा को ध्यान में रखते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट एवम लायनेड मोंटू कर्णावट के सहयोग से अजमेर जिले का सबसे बड़ा राजकीय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में आने वाले 125 रोगियों एवम उनके परिजनों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की निशुल्क सेवा दी गई साथ ही जीवदया के अंतर्गत नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की अशक्त गऊ माताओं को हरा चारा खिलाया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में दी गई सेवा से 1 दो सौ से अधिक गोवंश एवम 125 रोगी लाभान्वित हुए
* मनीष पाटनी,अजमेर*