अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिहीन आवासीय विद्यालय को वाशिंग मशीन भेंट

नन्हे मुन्ने बच्चो ने दैनिक बचत करते हुए सेवा में लगाई राशि
============================
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोटड़ा स्थित संभाग स्तरीय अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिहीन आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चो के दैनिक उपयोग हेतु वासिंग मशीन भेंट की गई
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के संयोजन में
6 वर्षीय जुड़वा बच्चे अर्जुन एवम कबीर पुत्र अहमदाबाद निवासी श्रीमती अंकिता ललित कुमार लोढ़ा सुपोत्र श्रीमती कमलेश राजेंद्र कुमार लोढ़ा ब्यावर वालो की दैनिक बचत से अपना घर मूक बधिर विद्यालय मे वोल्टास कंपनी की 8.5 लीटर की सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन भेंट कराई गई
इस अवसर पर ललित कुमार लोढ़ा,अंकिता लोढ़ा, विमलेश जैन,मंजू जैन एवम भावेश सहित लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष पदम चंद जैन भी उपस्थित रहे।
अंत में अपना घर संस्था की ओर से लोढ़ा परिवार एवम क्लब सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!