टेक महिन्द्रा की तीसरी तिमाही की आय 1.8 प्रतिशत बढ़कर 13,101 करोड़ रुपये

मुंबई, जनवरी, 2024- डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिजनेस रिइंजीनियरिंग सेवाओं में विशेषज्ञ कंपनी टेक महिन्द्रा ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की आज घोषणा की।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मोहित जोशी ने कहा, “बीती तिमाही परिणा के लिहाज से मिलीजुली रही जिसमें विनिर्माण एवं हेल्थकेयर खंड में वृद्धि रही, लेकिन संचार, बीएफएसआई और हाईटेक जैसे क्षेत्रों में मामूली खर्च रहा। जहां इन बाजारों में इस विरोधाभास को दूर होने में अपना समय लगेगा, हम नई संरचना के तहत आंतरिक रूप से पुनः संगठित होने पर ध्यान दे रहे हैं और साथ ही हमारे संगठनों की नीव मजबूत कर रहे हैं।
टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित आनंद ने कहा,“इस साल ने हमें वापस जाकर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करने का अवसर दिया है। हमें विश्वास है कि इन कदमों से हमें हमारी कार्यप्रणाली दुरुस्त करने और दीर्घकाल में मूल्य प्रदान करने में मदद मिलेगी। हम इस वर्ष जबरदस्त नकदी परिवर्तन को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि अन्य परिचालन क्षेत्रों में भी यह दृढता बनी रहेगी।”

error: Content is protected !!