विधानसभा अध्यक्ष देवनानी गुरूवार को लेंगे अधिकारियों की बैठक

वासुदेव देवनानी
अजमेर 31 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी गुरूवार एक फरवरी को अजमेर में रहेंगे। उनके द्वारा सर्किट हाऊस में प्रातः 10 बजे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, दोपहर एक बजे से स्मार्ट सिटी, चिकित्सा विभाग तथा उसके पश्चात शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। श्री देवनानी द्वारा विकास कार्यो का शुभारम्भ भी किया जाएगा। वार्ड संख्या 9 स्थित कांच फैक्ट्री से सांगेला भवन तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख, मदर स्कूल से कचरा डिपो तक सड़क निर्माण लागत राशि 5 लाख, वार्ड संख्या 64 भोपों का बाड़ा गणेश मन्दिर के पास सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 8.75 लाख का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात सायं को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सोनीनगर फॉयसागर रोड़ के नवनिर्मित जिनालय का भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सामुदायिक भवन सेठ भागचंद सोनी नगर फॉयसागर रोड़ में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!