श्री वर्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने 2 फरवरी 2024 को ब्यावर की दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय की संस्था – “तारे जमीन पर” पर का व्याख्याता दीपा मिस्त्री और डॉक्टर रीना ठाकुर के संरक्षण में भ्रमण किया। समाजशास्त्र के विषय में समाज में जाकर समाज की समस्याओं का अध्ययन करना आवश्यक होता है। विशेष बालकों को भी सामान्य बालकों की भांति इच्छाएं होती हैं, जिनको समाज के सब लोगों के सहयोग से पूर्ण किया जा सकता है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा. आर.सी. लोढ़ा ,अकादमी डीन नीलम लोढ़ा और समिति के मंत्री डा. नरेंद्र पारख जी ने विशिष्ट बालकों के लिए रंग-बिरंगे रंग, किताबें और खाने-पीने की सामग्री भी वितरित करवाई। छात्राओं को सामाजिक कार्यों में रुचि लेने तथा अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया।
दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय संस्था -” तारे जमीन पर” के अध्यक्ष श्री विमल चौहान जी और उनके स्टाफ के सदस्यों ने छात्राओं तथा प्रवक्ताओं को विशेष बालको से मिलवाया तथा उन बालकों की विशिष्टताओं के बारे में विस्तार पूर्वक महाविद्यालय की छात्राओं को समझाया, छात्राओं ने भी विशिष्ट बालकों के साथ ड्राइंग, पेंटिंग ,व नाच-गाना करके उन बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। इस अवसर पर छात्राएं बहुत ज्यादा उत्साहित थी।
