दिनांक 3 फरवरी 2024: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के द्वारा संचालित मीनू स्कूल में आयोजित 16वें किलबिल बाल मेले में 5000 से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चों की किलकारी से मेला मैदान गूंज उठा। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चों को साझा मंच देकर इन्क्लूसिव बाल मेले के माध्यय में समुदाय में जागरूकता लाकर दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग के भेद को दूर करने का प्रयास है।
किलबिल का उद्घाटन डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, मंजुला मिश्रा, अम्बिका हेड़ा, सामरत्न आर्य, जयसिंह मेवाड़ा, जसराज गूर्जर, सर्वेश्वर शास्त्री, कैलाश रावत, गोविन्द प्रसाद गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महमूद खान, करण सिंह चौहान, दातार सिंह, ओजस कुमार, एस. के. जैन, जितेन्द्र सैन, अंजू जाजू ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों ने मनोरंजक, और रोचक गतिविधियों, खेल गतिविधियों उत्साहवर्धक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते। चैलेजिंग चैलेन्जेज गतिविधियों के माध्यम से गैर दिव्यांग को विशेष आवश्यकता बाले बच्चे के दैनिक क्रिया कलापों में आने वाली चुनौतियों को महसूस कराते हुए समानुभूति का भाव विकसित कर संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया जिसमें बच्चों के साथ बड़ों ने भी भाग लेकर दिव्यांगजन की चुनौतियों को समझा। संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि 16 वें किलबिल बालमेले में अजमेर, ब्यावर, पुष्कर, किशनगढ़, रूपनगढ़ आदि क्षेत्रों की 45 स्कूलों के लगभग 5000 बच्चे एवं अध्यापकों ने शिरकत की मीनू स्कूल, उम्मीद स्कूल, अद्वैत केन्द्र तथा सी.बी.आर. के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, प्रस्तुतियॉ दी जिससे पूरा मेला मैदान झूम उठा। फन जोन की गतिविधियों में आनन्दित होते हुए मस्ती के साथ भाग लेते हुए बच्चों ने फूड जोन में विभिन्न व्यंजनों का भी खूब लुफ्त उठाया।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना की संस्था टीम के द्वारा बाल अधिकार और बाल संरक्षण के मुद्दों पर लगाई प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें मेले में भागीदार बच्चों ने बाल यौन शोषण, बालश्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह आदि से बचाव के लिए जानकारी ली।
ईनामी कूपन भी रोमांच भरा रहा, प्रथम पुरस्कार लेपटॉप, द्वितीय पुरस्कार में एल.ई.डी. टेलीविजन, तृतीय पुरस्कार स्मार्ट फोन और 500 आकर्षक पुरस्कार ड्रा में अतिथियों और मीनू स्कूल के बच्चों के द्वारा निकाले गए। इनाम जीतने वाले सहभागी खुशी से झूम उठे।
समापन सत्र में रूपश्री जैन, डॉ अमर दुबे, अतुल पाटनी, मधु पाटनी, डॉ अनूप आत्रे, मनोज जैन, अनुभा जैन, आशा दुबे, आर.पी.एफ. इन्सपेक्टर लक्ष्मण गौड़, तुहिना बनर्जी, विजया गोलानी, दीपा जेठानी, किशनजी नायक, राधा अग्रवाल, संगीता सामन्त, पुजा गुप्ता, आदि ने शिरकत करते हुए दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए किलबिल को बहुत महत्वपूर्ण बताया। संस्था टीम के तरूण शर्मा, अनुराग सक्सेना, नेमीचन्द वैष्णव, नानूलाल प्रजापति, भगवान सहाय शर्मा, ईश्वर शर्मा, भंवर सिंह गौड़, प्रेरणा शर्मा, सत्तार मोहम्मद आदि ने मेला प्रबंधन एवं व्यवस्थापन किया। मंच संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया। संस्था की सागर कॉलेज, मीनू स्कूल, अद्वैत व उम्मीद केन्द्र, सी.बी.आर., आजीविका संवर्धन, बाल अधिकार व बाल संरक्षण की अजमेर, नागौर, बीकानेर, चुरू एवं झुन्झुनु टीम ने शिरकत करते हुए सहयोग किया। यंग ईण्डिया, बी.एन.आई. ग्रुप फ्लाईंग बर्ड ने बच्चों के लिए मनोरंजक खेल गतिविधियों का आयोजन किया।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक तथा निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने सभी सहयोगियों एवं हितभागियों का स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया तथा किलबिल एवं संस्था की जानकारी देते हुए मेले की गतिविधियों का अवलोकन करवाया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो.न. 9829140992
