संभागीय अधिवेशन में रॉयल ब्यावर के अशोक पालडेचा को सर्वश्रेष्ठ चेयरपर्सन सहित राॅयल को मिले 5 अवार्ड

ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल के बिजयनगर में आयोजित संभागीय अधिवेशन में केंद्र के चेयरमैन अशोक पालडेचा को सर्वश्रेष्ठ चेयरपर्सन अवार्ड से नवाजा गया। सचिव रूपेश कोठारी व सहसचिव योगेंद्र मेहता ने बताया कि संभागीय अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ चेयरमैन के अलावा रॉयल ब्यावर को उत्कृष्ट नवीन केंद्र एवं सर्वाधिक सदस्यता वृद्धि केंद्र से भी नवाजा गया। केंद्र के सदस्य दिलीप दक को उत्कृष्ट सहभागिता के अवार्ड से एवं रुपेश कोठारी को सर्वश्रेष्ठ समन्वयक एवं अधिवेशन संचालक अवार्ड से नवाजा गया।

उपाध्यक्ष पंकज सकलेचा एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने बताया कि मात्र 10 माह में रॉयल ब्यावर केंद्र ने सेवा कार्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अपने पहले ही वर्ष में केंद्र का संभागीय स्तर पर सम्मानित होने निश्चित रूप से गौरव की बात हैं। केंद्र आगे भी सेवा कार्यों को करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उपाध्यक्ष दिलीप बी. भण्डारी एवं बाबूलाल आच्छा ने बताया कि संभागीय अधिवेशन में महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह कुमठ, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन उपाध्यक्ष मंजु पोखरणा, विनोद चोरड़िया, संभागीय अध्यक्ष तेजमल बुरड़, रीजन सेक्रेटरी सरोज ढेलावत आदि गणमान्य प्रतिनिधियों से सम्मानित होना रॉयल ब्यावर के लिए गर्व की बात हैं।

इस अवसर पर अशोक रांका, बाबुलाल आच्छा, मोहित कांठेड, पंकज सखलेचा, गौतम रांका, प्रदीप मकाना, मुकेश गांग, नवलेश बुरड़, नरेन्द्र सुराणा, राहुल बाबेल, पदम बिनायकिया, जितेंद्र धारीवाल, अमित बाबेल, संदीप खींचा, पूजा कोठारी, रुपा कोठारी, दीपशिखा सकलेचा, दिलीप दक, पंकज सकलेचा, अभिषेक नाहटा, रूपेश कोठारी, अशोक पालडेचा आदि सदस्य सम्मिलित हुये।

वीर अशोक पालडेचा
चेयरपर्सन
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर

error: Content is protected !!