अजमेर । सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था डी एस फाउंडेशन द्वारा सेवार्थ प्रमार्थ अभियान के तहत आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल एव अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल के सानिध्य में जरूरतमंद दुल्हन की मदद कर खुशिया बाटी और उपहार दिए।
फाउंडेशन के अध्यक्ष खुशाली सबलानी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद वधु को कपड़े, साड़ी,श्रृंगार का सामान बर्तन एवं दैनिक कार्यों में आने वाली वस्तुए एव चांदी के गहने उपहार स्वरूप दिए। इस अवसर पर सुरजीत कपूर सरिता मौर्य मेनका पूनम रामनानी सुमन मनीषा जयप्रकाश आदि ने भी उपहार देकर सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।