अजमेर अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रज लता हाड़ा को उनके जन्मदिन पर अजमेर प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुबारकबाद दी।
सभी सदस्यों ने महापौर को गुलदस्ता भेंट किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियाशील हाडा भी मौजूद रहे उन्होंने सभी पत्रकारों को को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा पत्रकारों के हितेषी रहे हैं तथा जब भी पत्रकारों को उनकी जरूरत होती है तो वह उनके लिए उपस्थित रहते हैं भविष्य में भी पत्रकारों के लिए यथा संभव कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच ,नवाब हिदायत उल्ला ,आनंद कुमार शर्मा, विनोद कुमार,अखलेश जैन,मुबारक खान, कार्तिक शर्मा , आशू कौशिक अफाक हुसैन,
मोईन गौरी, रोहित तुनवाल
मों.नवाज़ खान,आशा खींची,
अब्दुल अज़ीज़ तोसीफ शेख,हाजी नवाज़ खान,शमशुद दुहा, दिलीप शर्मा, दिलीप मेहरा, वाहिद खान, हेमंत जारोलिया, अब्दुल मुग्नी, प्रवीण कुमार शर्मा, आदि मौजूद रहे
