कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ ही आमजन के लिए राहत वाला बजट – सोनी

राजस्थान सरकार द्वार पेश यह बजट आम व्यक्ति का बजट है। अल्प आय व सीमांत किसान के बच्चों को पीजी तक नि: शुल्क शिक्षा के साथ ही 1 से 12वी की छात्राओं के साथ ही 9वीं तक के छात्रों को 1000 रुपये दिए जाने, मजदूरो और रेहड़ी-ठेले वालो को विश्वकर्मा पेंशन योजना का लाभ देने जैसे जन हितैषी घोषणाएं की है।
इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को रोडवेज़ किराये में 50 प्रतिशत की छूट, गोपालको को 1 लाख का ब्याज मुक्त ऋण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1150 करके, केंसर के डे केयर ट्रीटमेंट को भी आयुष्मान आरोग्य योजना में शामिल कर आम आदमी को भरपुर राहत दी गई है। पूर्णतया जन हितेषी बजट के लिए राजस्थान सरकार का साधुवाद करते है।

आनन्द सोनी
जिला मंत्री,
भाजपा ओबीसी मोर्चा
बीकानेर

error: Content is protected !!