श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवक जागृति मंच के तत्वाधान में 108 श्रद्धालुओं ने आज रावतभाटा में मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज को अजमेर 2024 चतुर्मास सेतु श्रीफल अर्पित किया गया
प्रातकाल 8:00 बजे आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज का भव्य मंगल मिलन परम शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज से हुआ रावतभाटा में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में श्री सुनील जैन होकरा एवं सोनिया जैन आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज को शास्त्र भेंट किया
सुनील पालीवाल दीपक पाटनी अजय दोसी मीना दोसी मानक बड़जात्या प्रीति जैन राकेश अजमेरा मधु पहाड़िया अशोक गोधा परी जैन सुनील जैन एडवोकेट आदि समाज बंधुओ ने श्रीफल अर्पित किया
प्रवक्ता संदीप बोहरा अजमेर