भगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव के अवसर पर अशक्त गोवंश की सेवा की गई

श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 1008 भगवान आदिनाथ स्वामी के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की दो सौ से अधिक अशक्त गौवंश को 1100 किलो हराचारा अर्पण किया गया
गोधा गवाड़ी इकाई की अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि समिति की
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में एवम
कार्यक्रम संयोजक आनंद नगर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजू जी अजमेरा के संयोजन में समाजश्रेष्ठी श्रीमती बिदामदेवी श्रीमती प्रेरणा जी एवम श्रीमती प्रियेशी जैन परिवार के सहयोग से 1100 किलो हरा पोष्टिक चारा गऊ माताओं को अर्पण किया गया
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,विनोद बाकलीवाल एवम संतोष बाकलीवाल आदि ने सेवा वितरण में सहयोग किया
अंत में गऊशाला एवम मंदिर कमेटी के महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!