अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एव पुर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोईन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मामराज सेन ने राजस्थान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा पेश लेखानुदान 2024~25 को राजस्थान की जनता के लिए निराशावादी बताया है ।
कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत लेखानुदान भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के अनुरूप कुछ नहीं है। वित्त मंत्री ने युवा श्रमिक महिला एवं किसानों को निराश किया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वित्त मंत्री ने मात्र जुमलेबाजी करते हुए कहीं की ईट कहीं का रोडा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा वाली कहावत चरितार्थ की है ।
कांग्रेसियों ने बताया कि आज के लेखानुदान में राजस्थान की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी को फेल कर दिया है। विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतें गुजरात और यूपी जैसे पड़ोसी राज्यों के समान करने की गारंटी दी थी इसका आज लेखानुदान में जिक्र तक नहीं किया गया है। यह दिखाता है कि मोदी की गारंटी पूरी तरह खोखली और फेल है।
उन्होंने बताया कि लेखानुदान में एससी एसटी ओबीसी आदिवासी वर्ग के के उत्थान के लिए भाजपा सरकार ने कोई विजन नहीं बताया गया है।
कांग्रेसियों ने तंज कसते हुए कहा कि अजमेर जिले से राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री सहित सात विधायक एक सांसद भाजपा का होने के बावजूद अजमेर जिले को कुछ भी नहीं दिया गया है। भाजपा की राजस्थान सरकार केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को कोसने का काम कर रही है। जबकि 2014 में यूपीए सरकार के समय 55 लाख करोड़ का कर्ज था जो की 2023 तक 106 लाख करोड रुपए बढ़कर 161 लाख रुपए हो गया है। दूसरों पर आरोप लगाने के पहले भाजपा को अपने गिरेबान पर झांक लेना चाहिए।